प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय सराहनीय : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

schol-ad-1

भोपाल- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “वीर बाल दिवस” के अवसर पर ईदगाह हिल्स स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और सेवा भी दी।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गुरु गोबिंद सिंह एवं उनके चारों साहिबजादों के अद्भुत शौर्य और अतुलनीय बलिदान को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस मनाने का सराहनीय निर्णय लिया है, जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि गुरू गोविंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता । उनका यह बलिदान हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उनकी इस शहादत से हमारी संस्कृति और देश की पहचान पूरी दुनिया में है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गुरुद्वारा में गुरू गोबिंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों के शौर्य और बलिदान पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गुरुद्वारा में मौजूद बच्चों से मिले और गुरु गोबिंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों की शहादत की गाथा पर आधारित पुस्तकें वितरित कीं।

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!