आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के मानपुरा स्थित चौराहें के पास का दृश्य है। जहां कटआउट बॉक्स में दरवाजा नही है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उसे अपेक्षाकृत ऊंचाई पर लगाया है, ताकि अबोध बच्चों समेत अन्य लोगों को असुविधा ना हो। परंतु यहां व्यवस्था के इर्दगिर्द अव्यवस्थाओं का डेरा नजर आएगा। दरअसल, कटआउट बॉक्स के ठीक सामने भंगार से भरी बोरियां रखी है, जो अत्यधिक होने के साथ साथ लंबे समय तक रखे रहने के आसार है। जिसके चलते विद्युत व्यवस्था के आसपास अप्रिय घटना का डर रहता है। हालांकि, स्थानीय लोग या यूं कहें कि जिम्मेदार लोग सबकुछ भापकर भी मामले को अनदेखा कर रहे हैं। फलस्वरूप अव्यवस्था दिनों दिन अपने पैर फैला रही है। बता दें कि विद्युत तारों के पास कच्ची सामग्री का ढेर यानि प्लास्टिक-पुस्टे और उसी से सटे गोदामनुमा जगह के कारण अप्रिय हादसे की आशंकाओं को बल मिलता है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सवाल उठना भी लाजमी है। वहीं दूसरी ओर ये सारा नजारा देखकर कोई भी कह देगा, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 50