हरदा और टिमरनी विधायक का किया तुलादान
राजीव साबू, सोडलपुर। ग्राम में श्री गुरु कान्हा बाबा समाधि स्थल पर मंगलवार को समाधि दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी लाइन समाधि स्थल पर लगने लगी, जो देर शाम तक एक जैसी चलती रही। दिन भर में हजारों लोगों ने समाधि स्थल पर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया और मत्था टेका। इस दौरान समाधि स्थल से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो रहटगांव रोड, पटेल मोहल्ला, बाजार चौक, माली मोहल्ला होते हुए रहटगांव रोड से वापस समाधि स्थल पहुंची। शोभायात्रा को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्गों पर सुंदर-सुंदर रंगोलिया सजाई गई। इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत ग्रामीण के द्वारा किया गया। शोभायात्रा में डीजे और धमाल बैंड पर जमकर युवा थिरके। इस दौरान समाधि स्थल पर राजकिशोर पाटिल परिवार की ओर से हरदा विधायक आरके दोगने और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह का तुलादान लड्डुओं से किया गया। दोनों विधायकों के द्वारा समाधि स्थल पर निशान चढ़ाया गया। शाम 5 बजे समाधि स्थल पर निशान चढ़ाने के बाद 6 बजे समाधि के महंत शीतलदास महाराज के द्वारा महाआरती की गई। इसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। लगभग 11 क्विंटल नुक्ति का महाप्रसाद के रूप में वितरण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत द्वारा धमाल बैंड और आतिशबाजी का आयोजन कर मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में कई दुकानें आ चुकी हैं, जो एक दो रोज में सजकर तैयार हो जाएगी। रविवार से मेला शुरू हो जाएगा। आरती के दौरान टिमरनी पुलिस की व्यवस्था नहीं के बराबर रही।
Views Today: 2
Total Views: 74