अनोखा तीर, हरदा। भारत सरकार के विशेष अभियानों में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा का उजियारा करने तल्लीन है। इसर तारतम्य में मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर स्थानीय शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय मंगलवार को एक बैठक का आयोजन हुआ, जो कई मायनों में खासी महत्वपूर्ण रही। इस मौके पर जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक एवं मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं की संयुक्त बैठक रखी गई बैठक में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जानकारी को विस्तृत रूप से साझा किया गया। राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त निर्देशों के मुताबिक वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ऐसे असाक्षर जिनके पास 15 वर्ष से अधिक उम्र होने के बावजूद साक्षरता का कोई भी प्रमाण नही है , वे बुनियादी साक्षरता के ज्ञान से दूर हैं। ऐसे असाक्षरों को चिन्हित करने की आवश्यकता है। वहीं अक्षर साथी बनकर असाक्षरों को सामाजिक चेतना केंद्र में बुनियादी शैक्षणिक ज्ञान में निपुण करें। साथ ही ग्रामों के अलावा बसाहट में समाजिक चेतना केन्द्र में असाक्षरो को किसी प्रकार की समस्या है तो तुरंत स्थनीय शासकीय स्कूलों के प्रधानपाठक से संपर्क करें। उन्हें नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है ऐसी स्थिति में उनसे मिलकर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। यह भी बताया कि यदि घर-परिवार में कोई असाक्षर है तो उनके परिवार के पढ़े-लिखे सदस्य उन्हें बुनियादी साक्षरता मुहैया कराएं। जिसकी निरंतर मॉनीटरिंग करने की जरूरत है। समाजिक चेतना केन्द्र में बुनियादी साक्षरता में दक्ष करने वाले को अक्षर साथी कहा जाएगा। जो अक्षर साथी अधिक संख्या में असाक्षरो को साक्षर बनाएगा, उन्हें प्रशासन की ओर से सामुहिक कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। वहीं उनके सराहनीय योगदान का उल्लेख होगा।
फरवरी २०२४ में परीक्षा की तैयारी
सह-समन्वयक मुकेश शर्मा ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र से प्राप्त निर्देश अनुसार वर्ष 2024 का दूसरा माह यानि फरवरी के महिने में असाक्षरो की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी को लेकर मैदानी प्रयासों पर विशेष फोकस है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को साक्षरता के दायरे में लाया जा सके। इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को पूरी तत्परता से जुटने का संकल्प भी दिलाया गया।
आयोजित बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में जनअभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा, जिला सह समन्वयक साक्षरता मुकेश शर्मा, जन अभियान परिषद के परामर्शदाता सुरेन्द्र चौहान, दीनबन्दु गौर, कंचना चौहान, जर्नादन बागढ़ी, राकेश प्रजापति, नव अंकुर संस्था से संजय घाटे, राधेश्याम विश्वकर्मा और अशोक धनगर समेत अन्य उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने अपने-अपने कार्य दायित्व को साझा करते हुए हासिल परिणामों का ब्यौरा रखा।
Views Today: 2
Total Views: 134