सिक्स लेन का दबाव झेल रही दो लेन इंदौर-नेमावर सड़क

schol-ad-1

इंदौर। हरदा-होशंगाबाद, बैतूल और नागपुर से जोड़ने वाली इंदौर-नेमावर सड़क अपने उद्धार की राह तक रही है। इस सड़क पर फोर और कभी-कभी सिक्स लेन की तरह यातायात का दबाव होता है, लेकिन सड़क टू लेन ही है। खस्ता हालत इस सड़क पर भारी यातायात के बीच शहरी आबादी का हिस्सा भी जुड़ा है। यहां दर्जनों कालोनियां, मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेजों के साथ ही कई बड़े स्कूल हैं।

लोगों का आवागमन इसी सड़क से भारी यातायात के बीच होता है। सुबह और शाम यातायात का दबाव बढ़ने पर विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों का आना-जाना भी खतरे के बीच से होता है। इसके बाद भी इस सड़क का उद्धार नहीं हो सका है।
इंदौर-नेमावर रोड पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र नागपुर की तरफ और छत्तीसगढ़ तक जाने वाले वाहनों का दबाव इसी सड़क पर है। बायपास स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड से लेकर आठ मील तक दिन में कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इस छह किमी लंबे हिस्से में कई कालोनियां और उद्योग इकाइयां निर्मित हो चुकी है। बढ़ते शहरीकरण के कारण यातायात दबाव भी इस सड़क पर पढ़ने लगा है। दो लेन की सड़क में कई स्थानों पर गड्ढे भी हैं।
सड़क किनारे खड़े रहते हैं रेती के वाहन
नेमावर रोड से सैकड़ों भारी वाहन रेती लेकर प्रतिदिन इंदौर आते हैं। इन वाहनों के आवागमन के साथ ही बसे और अन्य कमर्शियल वाहनों का दबाव भी इस सड़क पर है। इसके बाद भी इस सड़़क के चौड़ीकरण के प्रयास अब तक नहीं हुए। सड़क संकरी होने से व रेती के बड़े बड़े वाहन दोनों तरफ खड़े होने से आए दिन रोड पर जाम लगता है।
रहवासियों को होती है परेशानी
दुधिया निवासी अर्जुन पटेल का कहना है कि सड़क पर हमेशा वाहनों का भारी दबाव रहता है। इस कारण आने-जाने में परेशानी होती है। इंदौर पढ़ने जोने वाले बच्चों को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती है। राजेश सेवदा बताते है जाम के कारण कई हादसे इस सड़क पर हो चुके है। रोजाना नौकरी के लिए इंदौर जाने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ता है।
राघौगढ़ से एमआर-10 तक बनेगी नई सड़क
इंदौर-बैतूल मार्ग को छह लेन बनाने के लिए निर्माण शुरू हो चुका है। बैतूल की तरफ से निर्माण कार्य शुरू किया गया था। बीच में हरदा से कन्नौद तक भी निर्माण कार्य जारी है। वहीं नेमावर रोड पर राघौगढ़ से एमआर-10 तक नया हाईवे बनाया जा रहा है, जो सीधा विजय नगर चौराहे को जोड़ेगा। इसका निर्माण होने के बाद नेमावर रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा।

Views Today: 2

Total Views: 112

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!