देवास। महाकाल लोक की तर्ज पर अब देवास में देवी लोक बनेगा। माता टेकरी के नाम से जिस देवास की पहचान है, वहां देवी लोक के रूप में भव्य स्थल बनाने की योजना है। विधायक ने चुनाव में इसकी घोषणा की थी और जीतने के बाद पहला प्रस्ताव भी देवी लोक का बनाया। इसका प्रारंभिक प्रारूप व प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
जब उज्जैन में महाकाल लोक बना था, तभी से देवास में देविलोक बनाने की चर्चा हुई थी। हाल ही में हुए चुनाव में विधायक गायत्रीराजे पवार ने घोषणा भी की थी कि जीतने के बाद सबसे पहली प्राथमिकता देवी लोक बनाने की रहेगी। चुनाव में की थी घोषणा चुनावी घोषणा पर अमल करते हुए विधायक पवार ने देवी लोक की योजना पर काम किया। तकनीकी विशेषज्ञों से बात कर इसका प्रारूप तैयार करवाया।
किस तरह इसे बनाया जाएगा और कहां क्या रहेगा, इस पर विचार हुआ। इसका विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन के पास भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी। इस तरह रहेगा देवी लोक देवी लोक का थ्री-डी प्रिंट सामने आया। माता टेकरी के रपट मार्ग पर स्थित पाथ वे पर देवी लोक बनाने की योजना है।
करीब चार किमी से अधिक के क्षेत्रफल में देवी लोक बनेगा। यहां देवी के नौ स्वरूपों की मनमोहक मूर्तियां रहेंगी। ओपन थियेटरनुमा जगह रहेगी, जहां गरबा आदि विविध आयोजन हो सकेंगे। सुंदरीकरण के साथ साज-सज्जा व लाइटिंग की जाएगी। बैठने के लिए सिटिंग एरिया रहेगा। बच्चों के लिए मनोरंजन की भी व्यवस्था रहेगी।
कैफेटेरिया की भी योजना है। अभी भी लोग यहां वाकिंग के लिए जाते हैं और देवी लोक के बाद यह धर्म-आस्था के साथ ही परिवार के साथ घूमने का स्थल बन सकेगा। सबसे खास बात यह है कि निर्माण कार्य में किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। पाथ वे के आसपास ही पूरा निर्माण होगा। मशीनरी भी छोटी रहेगी, ताकि किसी तरह की परेशानी न आए। अभी शुरुआती डिजाइन तैयार हुई है। इसमें और बेहतर संशोधन की संभावना भी है।
नहीं टूटेंगे मकान-दुकान : विधायक
विधायक गायत्रीराजे पवार ने कहा कि माता तुलजा भवानी और चामुंडा माता के आशीर्वाद से ही सब काम हो रहा है। मैंने जो घोषणा की थी उस पर अमल किया है और पहला प्रस्ताव देवी लोक का बनाया। इसे शासन को भेज रहे हैं। पाथ-वे वाले हिस्से में देवी लोक बनेगा। दर्शनार्थियों को अच्छी सुविधा मिलेगी। नौ देवियों की मूर्तियां लगेंगी।
अन्य भी कई आकर्षण रहेंगे। पार्षद दल के सम्मुख इस प्रस्ताव को रखेंगे और उन सभी से सुझाव भी लेंगे। नगर निगम के माध्यम से वार्डवार बैठकें करेंगे और बेहतर से बेहतर करने की कोशिश रहेगी। अभी प्राथमिक रूप से प्रस्ताव और एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से मिलकर इसके लिए निवेदन करूंगी। इस योजना में कोई तोड़फोड़ नहीं होगी। न किसी की दुकान टूटेगी न किसी का घर टूटेगा। जो वादा किया था उसी हिसाब से काम होगा।
Views Today: 2
Total Views: 48