मेले में बच्चों को लुभा रहे मिकी माउस और झूले

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, नर्मदापुरम। स्थानीय गुप्ता ग्राउंड में दैनिक अनोखा तीर समाचार पत्र और अनुष्का ट्रेड मेले का आयोजित है। मेले में एक और जहां नागरिकों को वाजिव दाम में बेहतर क्वालिटी की घरेलू एवं अन्य सामग्रियों लुभा रही हंै तो वहीं नन्हें-मुन्ने बच्चों और युवा वर्ग को मनोरंजन के खेल व मिकी माउस और बड़े-बड़े झूले आकर्षित कर रहे हैं। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मेले में पहुंचकर जमकर खरीदारी कर रही है तो वहीं बच्चे भी मेले का लुफ्त उठा रहे हैं। मेले में लुधियाना से आए व्यापारी का कहना है कि अच्छी क्वालिटी के ऊनी कपड़ों के साथ-साथ घरेलू साथ सजा के लिए आकर्षित एवं डिजाइन की सामग्री की खरीदी करने लोग आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेहतर क्वालिटी और सस्ता सामान देने का प्रयास किया गया है।

Views Today: 6

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!