स्वच्छता को लेकर सजग… सार्वजनिक सुविधाघर चालू करने की मांग

schol-ad-1

 

 

अनोखा तीर , हरदा। डिस्ट्रिक कोर्ट के ठीक सामने स्थित वरदान काम्पलेक्स के लोग सुविधाघर को लेकर खासे परेशान हैं। क्योंकि, इसके अभाव में स्थानीय दुकानदारों के साथ साथ यहां पहुंचने वाले लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही, ऐसे हालात में यहां-वहां गंदगी फैल रही है। जिसके चलते दूर-दूर तक दुर्गंध का माहौल है। इस अव्यवस्था से परेशान दुकानदार गोविंद पिता दशरथ तंवर ने जिपं सभागार में मंगलवार को चल रही जनसुनवाई में पहुंचकर एक आवेदन दिया है। जिसके माध्यम से तंवर ने कहा कि वरदान कॉम्पलेक्स के आसपास शौचालय की कमी है। जबकि, कॉम्पलेक्स में तुरंत फोटोकॉपी के पीछे शौचालय की व्यवस्था है। लेकिन वह लंबे समय से बंद पड़ा है। जिसके चलते उसका उपयोग नही हो रहा है। अगर उस शौचालय को फिर से चालू कर दिया जाएं तो समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंनें यह कहा कि इसकी नितांत आवश्यकता है। क्योंकि, बड़े-बुजर्ग, बच्चें तथा खासकर महिलाओं को परेशान होना पड़ता है। गोविंद तंवर ने कॉम्पलेक्स में व्यवस्था बहाल कराए जाने की मांग की है। इस दौरान जनता की समस्या सुन रहे अधिकारी ने संबंधित नगर पालिका को कार्रवाई के लिए पाबंद किया है।

Views Today: 10

Total Views: 148

Leave a Reply

error: Content is protected !!