जेल में दो दिवसीय पंच कुंडीय यज्ञ संपन्न

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। गायत्री परिवार द्वारा जिला जेल में दो दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ किया गया। गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा के जीवन सूत्रों पर आधारित जीवन जीने की कला विषय पर मार्गदर्शन दिया। यज्ञ का संचालन रमेश पटेल ने किया। इस दौरान कैदियों को बताया गया कि जीवन में कैसे सामाजिक व पारिवारिक दायित्वों को पूरा करते हुए अपनी स्वयं की उन्नाति के साथ-साथ कैसे परिवार, समाज व राष्ट्र की उन्नाति में बहुमूल्य योगदान कर सकते हैं। कार्यशाला के दौरान गायत्री परिजनों के प्रेरणादायी उद्बोधनों से प्रेरित होकर जेल मे लगभग 175 बंदियों ने जीवन में कभी भी नशा न करने का संकल्प लिया। एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई ग्रहण करने के साथ आगे का जीवन सन्मार्ग पर चलाने का संकल्प लिया। यज्ञ में जेलर प्रभात कुमार, सियाराम गौर, चंद्रशेखर टिकारिया, जीआर गौर, प्रभुदयाल गौर, कुसुम दीदी, किरण दीदी एवं मेघा दीदी का विशेष सहयोग रहा।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

error: Content is protected !!