इस साल शीत ऋतु में मौसम की आंखमिचौली देखने को मिल रही है। यहां आए दिन अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान ऊपर-नीचे हो रहा है। एक दिन पहले जहां दोपहर में धूप चटके मार रही थी, वहीं रात में भी लोगों को उमस झेलना पड़ी। हालांकि, दूसरे दिन यानि रविवार को एक बार फिर ठंड ने अपना रूख किया है। जिस वजह से सुबह-शाम ठंड की सुरसुरी महसूस हुई। वहीं तड़क़े खेतों में फसलों पर कोहरे की चोदर बिछी दिखी। यही हाल सोमवार को भी रहा। जब, ठंड की हल्की-हल्की सुरसुरी लोगों को खुशनुमा मौसम का अहसास करा रहा है।