सीएम राइज स्कूल…. बस थोड़ा ओर इंतजार ! स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे बच्चे

schol-ad-1

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा का लक्ष्य

 प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा तथा प्रायवेट स्कूलों की तरह छात्र-छात्राओं को ुसविधा मुहैया कराने के उद्दूेश्य से अस्तित्व में आई सीएम राइज योजना अंतर्गत चिन्हित स्कूलों को तेजी से विकसित करने का काम जारी है। इसके लिए विशाल भवन निर्माण कार्य समेत स्टॉप की तैनाती एवं स्कूल में प्रस्तावित सुविधाओं पर फोकस है। वहीं आने वाले दिनों में सबसे अहम अभिभावकों की सहभागिता पर जोर देने की तैयारी है। बता दें कि योजना के प्रथम चरण में जिले के तीनों ब्लाक हरदा, खिरकिया और टिमरनी में एक-एक सीएम राइज स्कूल तैयार हो रहा है। जिसमें खिरकिया और करताना में निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को है। जबकि, अबगांवकलॉ उन दोनों जगह की तुलना करीब चार कदम पीछे चल रहा है।

निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल

कार्य पूर्ण होने पर ऐसा दिखेगा स्कूल

अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने तथा वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रायवेट स्कूलों की तरह तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से धरातल पर उतरी सीएम राइज योजना का काम यहां तेजी से चल रहा है। योजना के प्रथम चरण में जहां प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में सीएम राइज स्कूल का काम प्रगति पर है। इसी क्रम में हरदा जिले के तीनों ब्लाक हरदा, खिरकिया और टिमरनी में एक-एक सीएम राइज स्कूल तैयार हो रहा है। इनमें खिरकिया तथा टिमरनी के ग्राम करताना में स्कूल भवन का काम पूर्णता की ओर है। वहीं हरदा ब्लाक के ग्राम अबगांवकलॉ में उन दोनों स्कूलों की तुलना में निर्माण कार्य चार कदम पीछे चल रहा है। इसका मुख्य कारण अबगांवकलॉ में निर्माण कार्य देरी से प्रारंभ हुआ था। खैर, इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों का दावा है कि नवीन शिक्षण सत्र यानि जुलाई के महिने में खिरकिया और करताना में सीएम राइज स्कूल प्रारंभ होने की उम्मीद है। वहीं महिने चार महिने बाद अबगांवकलॉ में भी सीएम राइज प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं खासकर नौनिहालों को भी प्राथमिक स्तर की बेहतर शिक्षा मुहैया हो सकेगी। क्योंकि, प्रस्तावित सीएम राइज स्कूल में नर्सरी से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई प्रस्तावित है। साथ ही स्कूली छात्रों को घर से स्कूल और स्कूल से घर छोड़ने के लिए परिवहन सुविधा मुस्तैद रहेगी। यहां बताना होगा कि सीएम राइज स्कूल करीब 15 किलोमीटर का दायरा कवर करेगा। इस बीच आने वाले गांवों के बच्चें सीएम राइज स्कूल में पढ़ सकेंगे। यही योजना का मुख्य ध्येय है, ताकि ग्रामवासियों को शहर के प्रायवेट स्कूलों पर आश्रित ना रहना पड़े। वे अपने नजदीकी सीएम राइज स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा सकेंगे। अधिकारिक जानकारी के अनुसार एक सीएम राइज स्कूल में करीब दो से तीन हजार बच्चें शिक्षा हासिल करेंगे।

सुविधाएं प्लस झंझटों से छुटकारा  

प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल सीएम राइज स्कूल राज्य की शिक्षा प्रणाली को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए उठाया गया कदम है। वहीं सीएम राइज स्कूल के जरिये ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा के अलावा बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, सबसे अहम यह कि सीएम राइज स्कूल में तमाम सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि, अच्छी शिक्षा की दिशा में प्रायवेट स्कूलों की पढ़ाई महंगी पड़ती है। इतना ही नही, तय अवधि में फीस जमा करने की मजबूरी रहती है। वहीं बच्चों को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी से बंधे रहते हैं। इन सब झंझटों से वे जल्द ही छुटकारा पा सकेंगे।

स्कूल में उत्कृष्ट शिक्षकों की तैनाती

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सारी व्यवस्थाएं वरिष्ठ कार्यालय से जारी गाइडलाइन के अनुरूप की जा रही है। जिसमें प्रस्तावित नक्शा अनुसार भवन को आकार दिया जा रहा है। वहीं सबसे महत्वपूर्ण उन संस्थाओं में उत्कृष्ट शिक्षकों को पदस्थ किया है। इससे पहले इच्छुक शिक्षकों को विभागीय टॉस्क से गुजरना पड़ा। क्योंकि, प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की मंशा स्पष्ट है कि सीएम राइज स्कूलों के माध्यम से प्रदेश में बेहतर शिक्षा प्रणाली की एक लंबी श्रृंखला तैयार करना है। जिसके पहले चरण में सभी विकासखंडों में एक-एक सीएम राइज स्कूल शुरू करने की तैयारी है।

स्मार्ट क्लास में करेंगे डिजिटल लर्निंग  

प्रदेश सरकार की सीएम राइज योजना को लेकर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि इसके प्रारंभ होने के बाद शिक्षा खासकर ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी। क्योंकि, प्रायवेट स्कूलों की तरह सर्व सुविधायुक्त स्मार्ट क्लासेस रहेंगी। वहीं स्मार्ट क्लासों में बैठकर बच्चें डिजिटल लर्निंग कर सकेंगे, जो उनके लिए एक नया अनुभव होगा। साथ ही शिक्षा के प्रति उन्हें प्रोत्साहित भी करेगा। इसके अतिरिक्त बच्चों के अभिभावकों को हर तरफ से संतोष रहेगा। इसी उद्देश्य के चलते शिक्षा विभाग ने अन्य सुविधाओं का विस्तार तय किया है।

एक नजर में सुविधा…

– बेहतर अधोसंरचना के साथ तैयार हो रहे स्कूल

– स्कूल में नर्सरी से बारहवीं तक की पढ़ाई

– छात्रों के लिए परिवहन की निशुल्क सुविधा

– शत-प्रतिशत स्टॉप संस्था की प्राथमिकता

– स्मार्ट क्लास में डिजिटल लर्निंग की सुविधा

– सुसज्जित प्रयोगशालाएं एवं पुस्तकालय

– व्यवसायिक शिक्षा भी हासिल कर सकेंगे

इनका कहना…

तीनों ब्लाक में सीएम राइज का कार्य प्रगति पर है। खिरकिया और करताना में लगभग 70 प्रतिशत काम हो चुका है। वहीं हरदा ब्लाक के ग्राम अबगांवकला में काम देरी से प्रारंभ हुआ। बावजूद लेंथ तक काम हो गया है। उम्मीद है कि नवीन सत्र से खिरकिया और करताना में सीएम राइज का संचालन शुरू हो जाएगा।

ओ.एस महाजन, नोडल अधिकारी

सीएम राइज स्कूल

Views Today: 8

Total Views: 414

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!