नहरों का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी

 

अनोखा तीर, हरदा। सोनतलाई उपनहर के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि रबी सिंचाई वर्ष 2023-24 के तहत सोनतलाई नहर के माध्यम से खेतों में सिंचाई के लिए जल प्रदाय व्यवस्था सुचारू बनाने और अंतिम छोर तक पर्याप्त पानी पहुंचाने के उद्देश्य से ओसराबंदी व्यवस्था मंगलवार 19 दिसम्बर से लागू की गई है। उन्होने बताया कि डगावाशंकर, लालपुरा, अमरापुर, छुरीखाल, लाल माटी, रोलगांव एवं खामा उपशाखा नहरों में 19 दिसम्बर सुबह 6 बजे से 21 दिसम्बर सुबह 6 बजे तक सायफन पम्प एवं नहर की सभी उपशाखा बंद रहेंगी।

Views Today: 4

Total Views: 82

Leave a Reply

error: Content is protected !!