खमगांव में मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची टीम

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। रविवार को मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य व कृषि विभाग का दल ग्राम खमगांव पहुंचा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एचपी सिंह व कृषि विभाग के सहायक संचालक अखिलेश पटेल ने निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सिंह ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्ष पटेल व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी मजदूर स्वस्थ है, किसी भी मजदूर को कोई समस्या नहीं है। उल्लेखनीय है कि टिमरनी विकासखंड के ग्राम खमगांव में कृषक सुहागसिंह राजपूत के खेत में वनांचल के ग्राम केलझिरी से आए मजदूर बीमार हो गए थे, चने की निदांई का कार्य करने के लिए आए इन मजदूरों ने प्लास्टिक के कुप्पे में भरा पानी पिया, प्लास्टिक के कुप्पे से कीटनाशक की बदबू आ रही थी जिसका पानी पीने से कुछ मजदूरों को परेशानी हुई।

Views Today: 2

Total Views: 80

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!