गर्भस्थ शिशु के परीक्षण और उपचार पर हुई कार्यशाला

अनोखा तीर, हरदा। सोसाइटी आफ मेडिसिन मध्यप्रदेश चैप्टर का आउटरीच कार्यक्रम आज हरदा की एक निजी होटल में हुआ। इसमें इंदौर, भोपाल, बडवानी, हरदा, खरगोन के स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियोलाजिस्ट, फीटल मेडिसिन विशेषज्ञ शामिल हुए। इसमें गर्भस्थ शिशु के परीक्षण और उपचार के आधुनिक ज्ञान का आदान प्रदान हुआ। सोसायटी का उद्देश्य हर गर्भस्थ शिशु को आधुनिक अच्छी केयर देना है। मध्यप्रदेश चैप्टर के प्रेसिडेंट डॉ.हरीश छाबड़ा, सेक्रेटरी डॉ.गुरदीप छाबड़ा, वाइस प्रेसिडेंट डॉ.प्रमोद बाफना उपस्थित थे। इसमें डॉ.सौम्य द्विवेदी, डॉ.मानसी जैन, डॉ.स्मिता डेगले, डॉ.जुल्फिकार रौनक, डॉ.पंकज गोयल ने व्याख्यान दिया। संचालन डॉ. कुलभूषण विश्नोई और डॉ.आकांक्षा बघेल ने किया। यह सोसाइटी नई दिल्ली के डॉ. अशोक खुराना द्वारा संचालित है ।

Views Today: 2

Total Views: 122

Leave a Reply

error: Content is protected !!