यह बात गलत है….

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के व्हीव्ही गिरी वार्ड क्रमांक 12 का मामला है। जहां आधी सड़क वाहन पार्किंग में तब्दील है। जिसके चलते सड़क सकरी-सकरी दिखाई देती है। साथ ही लोगों को आवागमन में खासी असुविधाएं होती हैं। यहां बताना होगा कि शहर के इस वार्ड के अलावा अन्य कुछ वार्डो में यही हालात नजर आएंगे। जहां लोग सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर मानो भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति सड़क वा आवागमन व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। इस बारे में शहरवासियों का कहना है कि यह शहर की आंतरिक व्यवस्थाओं पर बुरा असर डालता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नगर प्रशासन और यातायात पुलिस को संयुक्त कार्रवाई छेड़नी चाहिए , ताकि ऐसे लापरवाह लोगों को नियमों के साथ-साथ व्यवस्थित वाहन पार्किंग का पाठ पढ़ाया जा सके। तब कहीं व्यवस्था सुधार की उम्मीद जताई जा सकती है। बहरहाल, इन सबके अभाव में लोगों के तंज जारी हैं, कि यह बात गलत है।

————————

Views Today: 2

Total Views: 114

Leave a Reply

error: Content is protected !!