अनोखा तीर, नर्मदापुरम। दैनिक अनोखा तीर एवं अनुष्का ट्रेड फेयर द्वारा गुप्ता ग्राउंड में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है। आयोजित इस मेले में खाना-पीना, मनोरंजन और शॉपिंग का समावेश किया गया है। पहली बार आयोजित हुए इस मेले में नर्मदापुरमवासी बढ़-चढ़कर पहुंच रहे हैं। शीत लहर के बावजूद शाम को ऐसा लगता है कि पूरा नर्मदापुरम गुप्ता ग्राउंड में एकत्रित हो गया है। आयोजकों ने यह प्रयास किया है कि देश के कौने-कौने की जो प्रसिद्ध हस्त शिल्प एवं अन्य सामग्री है, वह शहरवासियों को कम दामों पर अच्छी क्वालिटी में उपलब्ध कराई जा सके। इसी का परिणाम है कि मेला प्रारंभ होने के दो दिन बाद से ही ग्राहकों की भीड़ मेले में उमड़ पड़ी है। सबसे अधिक जो भीड़ उमड़ रही है वह लुधियाना के आए गर्म कपड़ों के व्यापारियों की दुकानों पर दिख रही है। शीतलहर के कारण लोग यहां पर कम दामों पर अच्छे से अच्छे गर्म कपड़े खरीद रहे हैं। मेले में बच्चों के लिए मनोरंजन के जो इंतजाम किए गए हैं, इससे बच्चे भी मेले की ओर आकर्षित हुए हैं। वर्तमान में बाम्बे की ज्वेलरी हो या साहरनपुर का फर्नीचर, कलकत्ता की साड़ी सभी चीजें नर्मदापुरमवासियों को पसंद आ रही हैं।