विकसित भारत संकल्प यात्राÓ आज सोनखेड़ी, डगांवानीमा व अबगांवखुर्द पहुंचेगी

 

अनोखा तीर, हरदा। जनकल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा जाएगी। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि यह यात्रा 18 दिसम्बर को हरदा विकासखण्ड के ग्राम सोनखेड़ी से प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1:30 बजे ग्राम डगावानीमा व दोपहर 4 बजे अबगांवखुर्द पहुंचेगी। यह यात्रा 19 दिसम्बर को ग्राम पिडगांव से प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1:30 बजे ग्राम भादूगांव व दोपहर 4 बजे रातातलाई पहुंचेगी। यह यात्रा 20 दिसम्बर को ग्राम खेड़ा से प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1:30 बजे ग्राम अजनास रैयत व दोपहर 4 बजे झालवा पहुंचेगी। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि संकल्प यात्रा आज विकासखण्ड खिरकिया के ग्राम बैडियाकला से प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1:30 बजे ग्राम पहटकला व दोपहर 4 बजे ढोलगांवकला पहुंचेगी। संकल्प यात्रा 19 दिसम्बर को ग्राम आमासेल से प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1:30 बजे ग्राम लोलांगरा व दोपहर 4 बजे जिनवानिया पहुंचेगी। संकल्प यात्रा 20 दिसम्बर को ग्राम भगवानपुरा से प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1:30 बजे ग्राम जूनापानी मकड़ाई व दोपहर 4 बजे पीपल्याखुदिया पहुंचेगी।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!