समाजसेवी डॉ यादव का निधन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शिक्षा के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाले यादव समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश यादव का शुक्रवार-शनिवार की रात आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर समाजिकजनों के अलावा करीबी शुभचिंतकों में शोक रहा। दूसरे दिन यानि शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे निज निवास से डॉ यादव की अंतिम यात्रा निकली, जो स्थानीय मुक्तिधाम पहुंची। जहां सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में डॉ यादव पंचतत्व में विलीन हुए। इस मौके पर गणमान्य नागरिकों ने स्मृति पटल पर प्रकाश डालते हुए जहां डॉ यादव के साथ बिताए पलों का जिक्र किया, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में उनके सक्रिय योगदान तथा समाजिक उत्थान में उनकी भूमिका की सराहना की गई। अंत में सभी ने डॉ यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!