जीतू पटवारी बने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, हुई घोषणा

 

भोपाल- मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और युवा कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है। वही उमंग सिंघार को सीएलपी लीडर बनाया गया है। वही छत्तीसगढ़ में चरण दास महंत को नेता विपक्ष बनाया गया है। इसके अलावा हेमंत कटारे को डेप्युटी लीडर मध्यप्रदेश विधानसभा बनाया गया है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं। आपको बता दें कि 14 दिसंबर को भोपाल में विधायक दल की बैठक हुई थी। पीएससी के कार्यालय में हुई इस बैठक के बाद पार्टी के नेताओं ने बताया था कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष कौन होगा और नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? इस पर फैसला दिल्ली हाई कमान लेगा। दिल्ली हाई कमान पर निर्णय के लिए छोड़ दिया गया था। आज दिल्ली हाई कमान ने अपना फैसला सुना दिया है।

मध्य प्रदेश विधानसभा में करारी हार के बाद पार्टी ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ का अध्यक्ष बनाया है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी उमंग सिंगार को दी है। हेमंत कटारे को भी इस बार मौका दिया गया है। हेमंत कटारे इस बार चुनाव जीत कर आए हैं। वह ग्वालियर चंबल से आते हैं। कांग्रेस पार्टी ने हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है। अब देखना होगा की जीतू पटवारी, उमंग सिंगार और हेमंत कटारे लोकसभा चुनाव में कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम रहे कमलनाथ को पीसीसी चीफ पद से हटा दिया गया है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!