अनोखा तीर, हरदा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में शुक्रवार को एमआरएफ टायर्स भ्रूच गुजरात, डिक्सन मोबाइल मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट उत्तरप्रदेश एवं सुब्रोस लिमिटेड नोएडा प्लांट उत्तरप्रदेश के ट्रेनी पद पर भर्ती के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। प्राचार्य शासकीय आईटीआई शरद मालवीय ने बताया कि केम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 39 पुरुष आवेदक सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 18 युवाओं का प्रारंभिक चयन हुआ। इनमें एमआरएफ टायर्स भ्रूच गुजरात के लिए 14 तथा सुब्रोस लिमिटेड नोएडा गुजरात के लिये 4 युवा शामिल है। चयनित आवेदकों को जॉइनिंग हेतु 20 दिसंबर को भरूच गुजरात एवं नोयडा उत्तरप्रदेश बुलाया गया है। इस केम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनियों की ओर से एचआर दीप पांड्या, प्रीति शुक्ला एवं मनोज रावल द्वारा आवेदकों के साक्षात्कार किया गया। कैम्पस ड्राइव के दौरान कंपनियों के एच.आर. ने शासकीय आईटीआई हरदा में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों से भी चर्चा की एवं प्रशिक्षणार्थियों के कौशल से प्रभावित होकर आगामी वर्ष में प्रशिक्षणार्थियों के उत्तींर्ण होने उपरांत अपनी कंपनी में जॉब देने का आश्वासन दिया। चयनित आवेदकों को प्राचार्य शासकीय आईटीआई शरद मालवीय, प्लेसमेंट अधिकारी शुभम मिश्रा एवं स्टाफ ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Views Today: 2
Total Views: 142