विधायक से जूनियर डॉक्टर ने की बदसलूकी

schol-ad-1

 

 अनोख तीर, खंडवा। स्व. नंद कुमार सिंह चौहान के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में निरीक्षण करने पहुंची विधायक श्रीमती कंचन तनवे के साथ महिला डॉक्टर प्रिया द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है। भाजपा विधायक कंचन तनवे ने आरोप लगाया है कि जब वे अपने परिचित मरीज की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पंहुची तो वहां पर अव्यवस्थाएं थी। नर्स और डॉक्टर वॉर्ड में नजर नही आये तो विधायक कंचन तनवे ड्यूटी डॉक्टर के कक्ष में गई जहां पर डॉक्टर में उन्हें परिचय देने का बाद भी बदसलूकी की। इससे नाराज विधायक ने सीएमएचओ से चर्चा की और डॉक्टर के र्दुव्यवहार के बारे में जानकारी दी। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि हमारे जनप्रतिनिधियों द्वारा खंडवा नगर को करोड़ों रुपए के मेडिकल कॉलेज की सुविधा तो दिलवा दी गई लेकिन अवस्थाओं को लेकर यह अस्पताल लगातार बदनाम हो रहा है।मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के डॉक्टर में आपसी तालमेल न होने के कारण लगातार अस्पताल में व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही हैं ,बिगड़ी अव्यवस्था के कारण डिलीवरी केस भी बिगड़ते जा रहे हैं। करोड़ो रुपए की सौगात के इस अस्पताल में सुविधाओं की काफी कमी है इसी कारण प्रतिदिन अस्पताल में कोई ना कोई विवाद होता रहता है। सुनील जैन ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक कंचन तनवे को शुक्रवार को महिला अस्पताल में भर्ती मरीज शीतल पति किशन भेरू खेड़ा के परिजनों का फोन आया कि अस्पताल में इलाज व्यवस्थित रूप से नहीं हो पा रहा है, तो तुरंत विधायक तनवे अस्पताल पहुंची और मरीज और परिजनों से चर्चा की तो उन्होंने अपनी पीड़ा सुनाई। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक कंचन तनवे ने ड्यूटी डॉक्टर को बुलाया तो वह अपने कक्ष से बाहर नहीं आई विधायक स्वयं डॉक्टर के कक्ष में पहुंची और अपना परिचय देते हुए अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की इस पर डॉक्टर प्रिया मित्तल ने जनप्रतिनिधि का सम्मान न करते हुए उन्हें भी तेज आवाज में बात करने के लिए मना किया। इसके बाद विधायक श्रीमती तनवे ने महिला वार्ड का निरीक्षण कर परिजन एवं मरीज से चर्चा की गई। महिला मरीजों एवं उनके परिजनों ने अस्पताल में व्याप्त ने शिकायतें बताई इस घटना को लेकर विधायक कंचन तनवे ने कहा अस्पताल की हालत काफी खराब है और पेशेंट और उनके परिजन परेशान हैं यहाँ न तो नर्सों का अता पता है न डॉक्टरों का। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है, डॉक्टर के अच्छे व्यवहार और बातों से ही कई मरीज ठीक हो जाते हैं लेकिन यदि डॉक्टर एक जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार का व्यवहार करते हैं तो मरीज और परिजनों के साथ क्या करते होंगे, ईश्वर जाने ! आज की घटना निंदनीय है इसकी शिकायत कलेक्टर और अस्पताल के बड़े अधिकारियों से करूंगी ऐसे डॉक्टरों की अस्पताल में आवश्यकता नहीं है जो जनप्रतिनिधियों मरीजों एवं उनके परिजनों का सम्मान न कर सके। अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देख उन्होंने कहा कि बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने का पूरा प्रयास करूंगी और हफ्ते में दो-तीन दिन अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाएं देखूंगी। इस अवसर पर मरीज के परिजन शंकर पटेल एवं ग्रामीण भागीरथ ने भी अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक से चर्चा की, विधायक कंचन तनवे के साथ समाजसेवी सुनील जैन, संदेश गुप्ता, दिनकर देशमुख साथ में उपस्थित थे।

Views Today: 4

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!