पिकअप और टवेरा की भिडं़त, छ: लोग घायल

schol-ad-1

अनोखा तीर, मसनगांव। नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर ग्राम की कबीट वाली पुलिया के करीब खिरकिया से हरदा की ओर जा रही पिकअप की इंदौर बेड़िया कला की ओर जा रही टवेरा के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं टवेरा में बैठे 6 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन कबीट वाली पुलिया से टकराई, वहीं टवेरा खेत में बने हुए नाले में उतर गई। दुर्घटना के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर डायल 100 में कांस्टेबल देवीराम पटेल तथा पायलट सचिन विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना करीब 11.30 बजे की है, जब पिकअप वाहन तेज गति से खिरकीया से हरदा की ओर जा रहा था। वही टवेरा में बैठी सवारियां बेड़िया कला अपने रिश्तेदारों के यहां जा रही थी। घटनास्थल पर अनेक लोग एकत्रित हो गए। जिससे वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस के द्वारा खुलवाया गया। इसके पश्चात सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पिकअप वाहन का ड्राइवर भाग निकला।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!