अनोखा तीर, नर्मदापुरम। पतित पावनी मां नर्मदा की धार्मिक नगरी में लगने वाले मेले संस्कृति और परंपराओं के विनिमय का साधन रहे हैं। यह बात शुक्रवार को शहर के गुप्ता ग्राउंड में अनोखा तीर समाचार पत्र और अनुष्का ट्रेड फेयर द्वारा आयोजित मेले के शुभारंभ अवसर पर नगर की प्रथम नागरिक एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव ने पूजा अर्चना के दौरान कही। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के उपाध्यक्ष अभय वर्मा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने भी भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता श्री शर्मा ने कहा की ऐसे आयोजनों से संस्कृति और रीति-रिवाज की जानकारी एकत्रित होती है। वहीं युवा रोजगार के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने मेले में आए सभी व्यापारियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में दैनिक अनोखा तीर समाचार पत्र के प्रमुख संपादक प्रहलाद शर्मा ने मोबाइल के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदापुरम में हमारा यह पहला प्रयास है, निश्चित ही इस आयोजन को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बाहर से आने वाले सभी व्यापारियों एवं नर्मदापुरमवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर नपा पार्षद, नपा अधीक्षक प्रशांत जैन, सुनील राठौर, अनोखा तीर समाचार पत्र के प्रबंधक पवन शर्मा, जिला ब्यूरो राजेश तिवारी, आयुष तिवारी, सक्षम पाठक, विपुल दुबे, राजू वर्मा आदि मौजूद रहे।
बाम्बे की ज्वेलरी से लेकर लुधियाना का कपड़ा
दैनिक समाचार पत्र अनोखा तीर एवं अनुष्का ट्रेड फेयर द्वारा स्थानीय गुप्ता ग्राउंड में आयोजित मेले में पूरे देश के विभिन्न नगरों की प्रसिद्ध वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। लुधियाना, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित देश भर के करीब 60 से अधिक व्यापारियों द्वारा दुकान सजाई गई है। जिसमें बाम्बे की ज्वेलरी, साहरनपुर का फर्नीचर, भदोई का कार्पेट, कलकत्ता की साड़ी, लुधियान का रेडीमेंट गारमेंट, आगरा के शूज, कानपुर के लेदर पर्स, पानीपथ की बेडशीट, राजस्थान के अचार सहित उत्तरप्रदेश की क्रॉकरी के व्यावसाईयों द्वारा कम दामों पर मेले में सामग्रियां बेची जाएंगी। वहीं मेले में बच्चों के मनोरंजन का भी पूरा इंतजाम किया गया है। बड़े एवं छोटे झूले, बच्चों का भरपूर मनोरंजन करेंगे