ग्वालियर। त्यौहार कोई भी हो उसका सबसे ज्यादा क्रेज बच्चों में ही दिखाई देता है। खास तौर पर त्यौहार के सेलिब्रेशन और गिफ्टस को लेकर। इस महीने होने वाले क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते भी बच्चों में अच्छाखासा क्रेज देखा जा रहा है, साथ ही उनके स्वजन भी अपने बच्चों को कुछ स्पेशल गिफ्ट देने की तैयारी में हैं। इसके लिए जब गिफ्ट विक्रेता सुनील गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि बच्चों को सेंटा या क्रिसमस थीम गिफ्ट भी बहुत पसंद आते हैं। ऐसे गिफ्ट आइडिया में सेंटा टोपी, सेंटा ड्रेस, रेन डियर, स्नो फॉल डकोरेशन, क्रिसमस ट्री, किसमस ट्री डेकोरेशन सेट, सेंटा बेडशीट, सेंटा पिल्लो कवर, स्नो फाल बेडशीट, पिल्लो कवर जैसे अनेकों गिफ्ट आप्शन शामिल हैं । अब स्वजन इसमें से अपने बच्चों की पसंद के अनुसार सेलेक्शन कर उनके लिए स्पेशल गिफ्ट खरीद रहे हैं।
चाकलेट तो हर बच्चे की पहली पसंद होती है। ऐसे में इस क्रिसमस बच्चों को उनकी फेवरेट चाकलेट गिफ्ट की जाने की तैयारी है। मार्केट में क्रिसमस स्पेशल चाकलेट कई खूबसूरत डिजाइन और फ्लेवर में मिल रही है।इसके अलावा अलग अलग कंपनियों की चाकलेट का किट भी बच्चों को गिफ्ट करने के लिए तैयार किया जा रहा है।
आउटफिट और गेम किट
मोबाइल गेम से बच्चों को दूर रखने के लिए इस क्रिसमस बच्चों को आउटडोर गेम किट गिफ्ट किए जा रहे हैं। जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल जैसे खेल के किट बच्चे की पसंद के हिसाब से खरीदे जा रहे है। इसके अलावा बच्चों को सेंटा क्लाज का स्पेशल आउट फिट भी गिफ्ट किया जा रहा है। जिसमें ड्रेस के साथ कैप और स्पेशल शूज भी शामिल हैं।
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
कम उम्र में ही बच्चों को म्यूजिक बहुत ज्यादा आकर्षित करता है। इसी चीज को ध्यान में रखकर स्वजन अपने संगीत का शौक रखने वाले बच्चे को कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी गिफ्ट कर रहे हैं । स्वजनों का मानना है कि बच्चों की रुचि के हिसाब से उन्हें यह गिफ्ट बेहद खुश करता है। यह उनके शौक को पूरा करने और कुछ नया करने में भी उनकी मदद करेगा ।
सेंटा नोटबुक, पेन, पेंसिल
थीम बेस्ड गिफ्टस की बात करें तो बच्चों की पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें भी क्रिसमस थीम पर बेस्ड होकर आ रही हैं। यह भी गिफ्ट का एक अच्छा विकल्प हो सकती है। बच्चों को देने के लिए सेंटा वाली नोट बुक, पेन, पेंसिल भी अच्छा ऑप्शन साबित हो रहा है। ऐसे गिफ्ट बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने में भी मदद करते हैं।
Views Today: 2
Total Views: 78