मेले में नई दुकान लेने बिके 450 आवेदन, आवंटन 22 के बाद

schol-ad-1

ग्वालियर। 25 दिसंबर से व्यापार मेला शुरू होने को लेकर दुकानदार उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन मेला प्राधिकरण अब तक नवीन दुकानों की आवंटन प्रक्रिया पूरी नहीं कर सका है। नवीन दुकान के लिए 450 आवेदन लेकर दुकानदार जा चुके हैं। प्राधिकरण दुकान आवंटन की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू करने की बात कह रहा है। ऐसे में मेला 25 दिसंबर से शुरू होने को लेकर दुकानदार असमंजस में पड़ गए हैं। इधर, मेले में इलेक्ट्रानिक शोरूम तैयार करने का काम भी तेजी पकड़ गया है। मेले में मिलने वाले आफरों का लाभ उठाने के लिए शहर के लोग भी बेसब्री से मेले में शोरूमों के लगने का इंतजार कर रहे हैं। दुकानदारों ने तैयारियां तेज कर दी है, लेकिन प्राधिकरण की तैयारियां सुस्त पड़ी है। प्राधिकरण के सचिव निरंजन श्रीवास्तव का कहना है कि तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएंगी।

वसूली में तेजी लाने के लिए बनाए कर संग्राहक

संपत्तिकर वसूली में तेजी लाने के लिए नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने कर संग्राहक (टीसी) व्यवस्था में परिवर्तन किया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार सहायक राजस्व निरीक्षक शैलेंद्र सिंह कौरव को वार्ड 16 के टीसी के पद से हटाकर जनमित्र केंद्र क्रमांक आठ पर लिपिकीय कार्य के लिए पदस्थ किया है। पार्क विभाग में सहायक वर्ग तीन के पद पर पदस्थ किशन सिंह को वार्ड दो, गोशाला में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक जगन अग्रवाल को वार्ड 43 का टीसी बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड 59 के टीसी इरशाद खान को वार्ड 56 में भेजा गया है। कार्यशाला में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक अंकित शर्मा को वार्ड 16, वार्ड 31 के टीसी विष्णु शिवहरे को वार्ड 59 और पार्क विभाग में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक प्रेम नारायण कुशवाह को वार्ड 31 का टीसी बनाया गया है। इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक अभिषेक शर्मा को कार्यशाला और क्षेत्र क्रमांक 20 में पदस्थ विनियमित कर्मचारी जितेंद्र वर्मा को जनमित्र केंद्र क्रमांक 20 का प्रभारी बनाया गया है।

Views Today: 2

Total Views: 230

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!