जहां हवा न हो खराब, 20 करोड़ खर्च कर शहर में एक ऐसी बनाई जाएगी सड़क

schol-ad-1

ग्वालियर। सिटी सेंटर क्षेत्र में बढ़े हुए वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) को कम करने के लिए नगर निगम द्वारा तीन किमी लंबी सड़क को एनवायरमेंट फ्रेंडली बनाया जाएगा। इसके लिए मोटल तानसेन से राजमाता चौराहा होते हुए माधव नगर और चेतकपुरी से विवेकानंद चौराहा, साइंस कालेज, नाका चंद्रवदनी चौराहा से विवेकानंद नीडम तक की सड़क का चयन किया गया है। इस सड़क पर दोनों तरफ पेडस्ट्रियन जोन सहित हरियाली, लोगों के बैठने के लिए बेंच सहित फव्वारे लगाए जाएंगे। इसके अलावा स्टोन स्कल्पचर व हैज आदि भी बनाए जाएंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन से बजट की मांग की गई है। अधिकारियों ने इसकी ड्राइंग-डिजाइन पर काम शुरू किया है। कार्पोरेशन ने भी 20 करोड़ रुपये का बजट देने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। दरअसल, दीपावली के आसपास शहर का एक्यूआइ खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था। इस दौरान दीनदयाल नगर और सिटी सेंटर क्षेत्र का एक्यूआइ स्तर ज्यादा बढ़ा हुआ था। इसके पीछे के कारण सड़कों पर उड़ने वाली धूल और कचरा जलाने से उठने वाले धुएं को बताया गया था। इसके चलते नगर निगम को कचरा जलाने वालों पर सख्ती करने के साथ ही धूल के कणों को कम करने के लिए वाटर फागर मशीनों का इस्तेमाल करना पड़ा था। इसके बाद एक्यूआइ काबू में आ सका। इसी बीच नगरीय विकास आयुक्त भरत यादव ने स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के बचे हुए बजट से शहर की जरूरतों को पूरा करने के निर्देश दिए थे। इस आधार पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह और स्मार्ट सिटी सीइओ नीतू माथुर ने चर्चा कर एनवायरमेंट फ्रेंडली सड़क के प्रोजेक्ट पर सहमति जताई है। इसके लिए सिटी सेंटर इलाके की प्रमुख सड़कों सहित ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के इलाकों का चयन किया गया है।

मिट्टी को देखते हुए लिया निर्णय

इस सड़क का चयन नगर निगम ने इसलिए किया है, क्योंकि सिटी सेंटर में एक्यूआइ का स्तर बढ़ा हुआ रहता है। इसके अलावा एजी आफिस पुल से माधव नगर की तरफ सड़क किनारे पूरी कच्ची जमीन है, जहां दिनभर धूल उड़ती रहती है। आगे चलने पर हरिशंकरपुरम की तरफ भी सड़क किनारे मिट्टी पड़ी रहती है। विवेकानंद चौराहा से साइंस कालेज की तरफ चलने पर भी यही स्थिति मिलती है। इस मिट्टी का उपयोग अब हरियाली उगाने के लिए किया जा सकेगा, जिससे प्रदूषण कम होगा।

उधर गांधी रोड पर भी लगेगा फव्वारा

उधर सिटी सेंटर क्षेत्र में एक्यूआइ को देखते हुए व्यस्त गांधी रोड पर भी चैनल फाउंटेन लगाने का काम शुरू कराया गया है। केंद्रीय विद्यालय के ठीक सामने मौजूद सड़क के डिवाइडर को हटवाकर वहां चैनल फाउंटेन के लिए नाली तैयार कराई गई है। इस नाली में पानी भरकर फाउंटेन चलाया जाएगा। इस डिवाइडर पर लगे पुराने हेरिटेज पोल से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। इन पोल पर रंग-रोगन कराकर लाइटों को चालू कराया जाएगा। इस फाउंटेन से भी सड़क पर उड़ने वाली धूल काबू में आ सकेगी।

गांधी रोड की तर्ज पर होगा काम

वर्तमान में नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के बजट से ही 10 करोड़ रुपये की राशि से गांधी रोड पर सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में राजा मानसिंह की प्रतिमा से लेकर बलवंत नगर के आगे तक सड़क के दोनों तरफ सुंदरीकरण कार्य किए जाएंगे। हैज बनाने से लेकर स्टोन स्कल्पचर लगाने, फाउंटेन लगाने, साइकिल ट्रैक तैयार करने, पाथवे बनाने जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इसी परियोजना को आगे बढ़ाकर मोटल तानसेन से लेकर सिटी सेंटर के मुख्य मार्ग और एजी पुल के बाद के हिस्से को भी कवर किया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!