इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फारमेशन प्लेटफार्म के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

अनोखा तीर, हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फार्मेशन प्लेटफार्म पर निजी स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा की जा रही रिपोर्टिंग के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निजी अस्पताल, क्लीनिक व लैब के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। बैठक में निजी स्वास्थ्य संस्थानों में से इंटिग्रेटेड हेल्थ इन्फार्मेशन प्लेटफार्म पर संक्रामक बिमारियों की शत-प्रतिशत तथा गुणवत्तापूर्ण रिपोर्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निजी संस्थानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। बैठक के दौरान रिपोर्टिंग में साधारण व कम प्रदर्शन करने वाले निजी स्वास्थ्य संस्थाओं को संक्रामक बिमारियों की शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण रिपोर्टिंग के संबंध में प्रेरित किया गया। बैठक में जिला सर्विलेंस अधिकारी हरदा डॉ. कमलेश गौड़, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. रश्मिरेखा गड़तिया, जिला डाटा प्रबन्धक आदेश गौर, आशिष कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!