यह बात गलत है….

 

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह मुख्यालय स्थित जिला संयुक्त कार्यालय के प्रथम तल का दृश्य है। जहां शौचालय के ठीक बाहर दीवारे पिकदान में तब्दील दिखाई देंगी। हालांकि, यहां सफाई कामगारों के कारण यह समस्या अब तक बड़ा रूप नही ले पाई है। किंतु, कार्यालय परिसर में इस तरह की लापरवाही जहां स्वच्छता व्यवस्था को मुंह चिढाती है। वहीं यह सवाल भी खड़े करती है कि जब कलेक्ट्रेट, अस्पताल समेत अन्य शासकीय दफ्तरों का ये हाल है? तो अन्य स्थानों का अंदाजा लगाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार ये सब यहां पहुंचने वाले लोगों की लापरवाही है, जो पान-गुटका का सेवन कर यहां-वहां थूकते हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए संबंधितों पर जुर्माने की कार्रवाई जरूरी है। साथ ही जुर्माने संबंधी जगह-जगह बोर्ड लगाए जाने की दरकार है, ताकि ऐसी लापरवाहियों पर अंकुश लगाया जा सके। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां पहुंचने वाले शिक्षित, जागरूक व गणमान्य नागरिक ये तस्वीर देख हैरान हो जाते हैं। वहीं इस दौरान दो टूक कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 162

Leave a Reply

error: Content is protected !!