ग्राम धनवाड़ा में कार्रवाई- बकाया राशि वसूलने के लिए जप्त किया ट्रांसफार्मर

 

अनोखा तीर, हरदा। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली के बड़े बकायादारों ने वसूली की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कंपनी की टीम विगत दिवस ग्राम धनवाड़ा पहुंची। जहां कृषि पंप के बकायादारों से बार-बार राशि जमा करने की बात कह चुके थे। लेकिन उनके द्वारा लंबे समय से आनाकानी की जा रही थी। इसी के चलते टीम ने गांव का ट्रांसफार्मर जप्त करने की कार्रवाई की है। कार्यपालन यंत्री आरके अग्रवाल ने बताया कि ग्राम धनवाड़ा में एक लाख रूपये से अधिक का भुगतान लंबित था। जहां वसूली के लिए टीम बार-बार नोटिस तामिल कर चुकी थी। लेकिन संबंधित उपभोक्ताओं ने राशि जमा करने में कोई रूचि नही दिखाई और ना ही उस दिशा में कोई सार्थक संवाद स्थापित किया। इन सबके अभाव में टीम को कार्रवाई सुनिश्चित करनी पड़ी। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि जिलेभर में बकायादार से राशि वसूली की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में जिले के अतिसंवेदनशीन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया जा रहा है। जिसमें कंपनी के अलावा अन्य विभागों का सहयोग लिया जाएगा, ताकि वसूली के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

अधिकारी ने थाने में की शिकायत

उधर, वसूली अभियान में जुटे सहायक प्रबंधक मसनगांव विजय कुमार घोरमारे के साथ उपभोक्ता द्वारा गाली-गलौच एवं अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आ या है। जिसकी सहायक प्रबंधक ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत की है। श्री घोरमाने ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि संभागीय कार्यालय अंतर्गत मसनगांव वितरण केन्द्र पर पदस्थ हूॅ। कंपनी के वसूली अभियान के तहत बुधवार को दोपहर 2 बजे कर्मंचार सुनील करोडे, मीटर रिडर सुशील, ऑपरेटर दीपक चौरे एवं लाइन हेल्परों के साथ वसूली करने पहुंचे थे। इस दौरान बड़े बकायादारों से राशि वसूलने पहुंचे। इस बीच एक बार फिर राशि के लिए टालमटोल करने पर दर्जी वाला ट्रांसफार्मर पर बकायादार उपभोक्ताओं के तार एवं स्टाटर जप्त करने की कार्रवाई की गई। अंत में जब जप्त सामग्री लेकर लौट रहे थे, तभी वहां पहुंचे जय पिता दिनेश दर्जी ने तार और स्टाटर यींचकर ले गया। उसे रोकने पर वह गाली-गलौच करने को उतारू हो गया। इस बारे में जब उसके परिजनों को बताया तो वे भी अभद्र व्यवहार करने लगे। सहायक प्रबंधक ने अपनी शिकायत में उक्त उपभोक्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि आगे ऐसी घटना ना हो।

Views Today: 2

Total Views: 58

Leave a Reply

error: Content is protected !!