बीएसएनएल टावर निर्माण में लापरवाही

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, रहटगांव। ग्राम पंचायत टेमरूबहार में बन रहे बीएसएनएल टॉवर के काम में गड़बड़ी हो रही है, जिस प्रकार की गुणवत्ता होना चाहिए वह नहीं है। जिससे भविष्य में टावर गिर सकता है और बड़ा हादसा भी हो सकता है। वहीं लोगों को नेटवर्क का फायदा पहुंचाने की मंशा पर विराम लग सकता है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत टेमरूबहार सरपंच मनोज धुर्वे द्वारा पंचायत क्षेत्र में बन रहे इस बीएसएनएल टॉवर का निर्माण कार्य देखने के लिए गए, जहां उन्हें कई कमियां देखने को मिली। सबसे पहले तो फोंडेशन की जो गहराई है वह कम है। ड्राइंग के हिसाब से दूसरी कॉलम की साइज कम है। फोंडेशन बोल्ट का साइज कम है। क्योंकि टॉवर जो है ऊंचाई पर बन रहा है विंड प्रेशर ऊंचाई पर अधिक होता है। साथ ही टॉवर की ऊंचाई 42 मीटर है, जिसमें 10 टन लोड रहेगा। बाकी मटेरियल अच्छी क्वालिटी का लग रहा है। बस कुछ कमियां हैं, जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है। वनांचल क्षेत्र में बन रहे सभी बीएसएनएल 4 जी टावरों की ड्राइंग और डिजाइन एक जैसी है। हर दस मीटर पर मिट्टी बदलती रहती है उस आधार पर थोड़ा सुधार होना चाहिए। इन सारे विषयों पर बीएसएनएल के जेडीएम एवं इंजीनियर से बात हुई तो उन्होंने संतोषजनक जबाब नहीं दिया। ऐसी स्तिथि में टॉवर की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Views Today: 2

Total Views: 100

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!