एक बार फिर पुलिस ने दिखाई तत्परता, आपसी विवाद के बीच एक बड़ा हादसा टाला

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। शहर के अवस्थी कम्पाउंड में गुरूवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब यहां एक घर से लोगों ने धुंआ के गुबार उठते देखे। वहीं घर में आपसी विवाद की सुगबुगाहट धीरे-धीरे तेज हो रही थी। इस बीच सिटी कोतवाली को सूचना मिली कि अवस्थी कम्पाउंड में पारिवारिक मसले के चलते विवाद बढ़ रहा है। जिसके बाद थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के निर्देश पर उप निरीक्षक रमेश नागले एवं सहायक उप निरीक्षक संजय ठाकुर तत्काल अवस्थी कम्पाउंड पहुंचे। जहां घर के दूसरे तल पर बिस्तरों में लगी आग धधक रही थी। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत पानी की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया। तब कहीं आग की लपटें शांत हुई। इसके तुरंत बाद जले हुए बिस्तरों को बाहर निकाला गया, ताकि धुंआ फैलने की वजह से घुटन महसूस ना हो। पुलिस ने बताया कि दूरदर्शन में पदस्थ जमील अहमद निवासी अवस्थी कम्पाउंड का अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी के चलते जमील अहमद ने अप्रिय कदम उठाने की कोशिश की है। गनीमत रही कि समय पर सूचना मिल गई, अन्यथा हादसा बड़ा रूप ले सकता था। क्योंकि, जिस कमरे में आग धधक रही थी वहां अन्य ज्वलनशील सामग्री के अलावा नजदीक ही गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष पूर्व में लिखित रूप से शिकायती आवेदन दे चुके हैं। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कन्जस्टेड इलाके की घटना

इस मामले में पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर घटना हुई, वह कन्जस्टेड है। अगर आगजनी बड़ा रूप धारण कर लेती तो मौके पर दमकल का पहुंचना भी मुश्किल था।

घटनास्थल पर लगी भीड़

यह मामला शाम करीब 7 बजे का है। इस दौरान घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही मामला शांत हो गया।

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!