अनोखा तीर, हरदा। शहर के राठी पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आने से गुरुवार दोपहर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर हरदा में बाजार करने आ रही थी। इस दौरान शहर के पैट्रोल पंप तिराहे के पास ट्रक की टक्कर से महिला बाइक से अचानक नीचे गिर गई। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक का पहिया महिला के ऊपर से निकल गया। जिसे राहगीरों की मदद से तत्काल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम चारखेड़ा के रहने वाले तोताराम टाले अपनी पत्नी सुनीता टाले उम्र 42 साल के साथ बाइक से बाजार करने हरदा आ रहे थे। इस दौरान राठी पेट्रोल पंप से डीजल लेकर ट्रक बाहर आ रहा था। वहीं बाइक सवार डबल फाटक की तरफ से आ रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ है। घटना के बाद मृतका के परिजन अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है घटना में जान गवाने वाली महिला की एक शादीशुदा बेटी है और एक बेटा है।
Views Today: 2
Total Views: 44