कांग्रेस विधायक के खिलाफ आलोक शर्मा ने दिया पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर धरना

schol-ad-1

भोपाल- उत्तर विधानसभा में कांग्रेस विधायक आतिफ अकील के समर्थकों ने बुधवार को फिर से भाजपा कार्यकर्ता चिंटू शुक्ला पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के विरोध में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने कमिश्नर कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया। लगातार हो रही ऐसी घटना से हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है। एक दिन पूर्व भी ऐसी घटना हुई थी, जिसमें पार्टी के कई कार्यकर्ता गंभीर घायल हो गए थे।

आलोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक आतिफ अकील के समर्थकों और बदमाशों द्वारा व्यापारियों और नागरिकों से रंगदारी मांगी जा रही है। पुलिस में शिकायत करने पर सिर्फ मामूली धाराओं में कार्रवाई किए जाने से बदमाशों के हौंसले और बढ़ते जा रहे है। आलोक शर्मा ने बताया कि काजी कैंप, लक्ष्मी टाकीज, इमामी गेट, इतबारा, बुधवारा का मार्केट पूरी रात खुले रहते हैं। इन बदमाशों के आगे पुलिस प्रशासन पंगु नजर आता है।

आलोक शर्मा ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा और भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह से चर्चा कर बताया कि शहर में मार्केट बंद होने का जो नियम है उसे सभी क्षेत्रों में सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। बदमाश और गुंडे शहर की फिजा बिगड़ना चाहते हैं। उनकी मंशा निर्दोष लोगों, व्यापारियों को डराने धमकाने की है। पिछले कुछ दिनों से इनके हौंसले और बुलंद हो गए हैं।

Views Today: 2

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!