शिव महापुराण के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा

अनोखा तीर, खिरकिया। नगर के छीपाबड़ में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा निकाल कर किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में कलश यात्रा निकाली और पुरूष हाथ में धर्म पताका लिए आगे बढ़े। उन्होंने हर-हर महादेव के जयघोष के लगाए। कलश यात्रा प्राचीन नर्मदा मंदिर से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए महाराणा प्रताप चौक चारूवा रोड, गांधी चौक, छीपाबड़ झंडा चौक होते हुए कथास्थल पर पहुंची। जहां पर कथावाचक भगवताचार्य पं. विजयकृष्ण शास्त्री द्वारा विधि विधान से कथा प्रारंभ की गई। कथा का आयोजन पुलिस थाने के पास किया जा रहा है। कथा का आयोजन सुरेन्द्र मीणा सुलानिया परिवार छीपाबड़ द्वारा किया जा रहा है। कथा का समापन 12 दिसंबर मंगलवार को किया जाएगा। समापन अवसर पर प्रसादी, ब्राह्मण भोज एवं कन्याभोज का आयोजन भी किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोप. 12 से शाम 4 बजे तक होगी।

Views Today: 4

Total Views: 150

Leave a Reply

error: Content is protected !!