यह बात गलत है….

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के सिविल लाइन तिराहे का नजारा है। जहां बीच तिराहे पर पानी का फब्बारा चल रहा है। जिसके चलते आसपास जलभराव के हालात निर्मित हो गए हैं। वहीं आते-जाते लोग इस अव्यवस्था को निहारते हुए गुजर रहे हैं। इस बारे में स्थानीय लोगों से चर्चा करने पर उन्होंनें बताया कि यहां से आंगनवाड़ी की पेयजल लाइन गुजरी है, जो कुछ समय पहले फूट गई थी। हालांकिं, उसी समय उसका सुधार कार्य हो गया था। किंतु एक बार फिर वही लाइन फूट गई है। इस बार पहले से ज्यादा पानी बह रहा है। जिसकी तुरंत सुध लेने की दरकार है, ताकि बहुमूल्य पानी की बर्बादी को रोका जा सके। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि जिस जगह से लाइन गुजरी है, उस जगह से भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। जिसके चलते लाइन का क्षतिग्रस्त होना लाजमी है। अगर यही लाइन थोड़ा ओर अंदर होती तो यह समस्या पैदा नही होती। फिलहाल यहां व्यवस्था खराब है। जिसको देखकर लोग कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 124

Leave a Reply

error: Content is protected !!