नहीं लगे स्ट्रीट लाइट, गांव में अंधेरा कायम

 

अनोखा तीर, मसनगांव। ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम में स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम चुनाव के पहले शुरू कराया गया था, केवल गिने चुने खंबो पर लाइट लगाने के बाद पंचायत दूसरे खाबों पर लाइट लगाना भूल गई। जिससे गांव में अंधेरा कायम है। ठंड के दिनों में शाम 6 बजे से ही अंधेरा हो जाता है। उजाले की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को गलियों में निकालने के दौरान परेशानी हो रही है। पंचायत के द्वारा 15वें वित्त की राशि से स्ट्रीट लाइट के बल्ब खरीदे गए हैं, जिन्हें लगाने के लिए लाइनमेन नियुक्त किया गया था, लेकिन पूरे खंबो पर लाईट लगाने की बजाय कुछ खंबो पर लगाकर छोड़ दिया गया। चुनाव निपटने के बाद पंचायत भी खंबो पर लाइट लगाने में रुचि नहीं ले रही है, जिससे ग्रामीणों को स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में पंचायत के सचिव नंदलाल बघेल ने बताया कि पंचायत के द्वारा 90 लाइट पंचायत में लगाए जाएंगे। जिसमें मसनगांव, इंदिरा आवास कॉलोनी, गांगला तथा गाडगी में स्ट्रीट लाइट लगाकर उजाला किया जाएगा। लाइनमेन को समय न होने की वजह से काम अधूरा पड़ा है। जल्द ही खंबो पर लाइट लगाकर पंचायत में उजाले की व्यवस्था की जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 236

Leave a Reply

error: Content is protected !!