अनोखा तीर, इटारसी/हरदा। मालगाड़ी से शक्कर की बोरियों चुराने वाले आरोपियों को आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार १ दिसंबर २३ को रात्रि समय चारखेड़ा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से शक्कर की बोरियां गिराए जाने की घटना हुई। जिसमें घटना स्थल से 25 बोरी शक्कर जब्त की गई एवं हरदा पोस्ट पर अपराध दर्ज किया गया। जिसकी जांच निरीक्षक हरदा द्वारा की गई। उक्त मामले को हल करने के लिए लगातार सुरागरसी की जा रही थी। ३ दिसंबर २३ को निरीक्षक हरदा, एसआई एसके गौतम, एएसआई शैलेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय लौट, प्रधान आरक्षक हेमंत राजपूत, सीटी मुकेश राजपूत रेसुबल हरदा द्वारा घटना में संलिप्त 4 आरोपियों को पड़कर उनके पास से चोरी की 4 शक्कर की बोरियां बारामद कर प्रकरण को हल किया गया। घटना में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सिविल पुलिस में प्रकरण दर्ज पाए जाने पर सभी आरोपियों को ४ दिसंबर को माननीय रेलवे न्यायालय भोपाल में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में अकलेश उर्फ अक्कू पुत्र कैलाश धुर्वे २० वर्ष, निवासी मलोना चारखेड़ा, थाना-टिमरनी, जिला-हरदा। सलमान पुत्र सब्बीर खान 20 वर्ष, निवासी वार्ड 28, देव कॉलोनी हरदा, थाना-कोतवाली हरदा। आदर्श दमाड़े पुत्र संतोस 21वर्ष, निवासी वार्ड 28, देव कॉलोनी हरदा हाल बंगाली कॉलोनी हरदा, जिला-हरदा। जितेंद्र कैथवास उर्फ जित्तू पुत्र नन्हेलाल 39वर्ष, निवासी-वार्ड 28, देव कॉलोनी हरदा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से २९ बोरी शक्कर जिसका वजन १४५० किलो जिसका मूल्य ५२ हजार २०० रुपए है जप्त किया गया।
Views Today: 4
Total Views: 100