अनोखा तीर, हरदा। कला और संस्कृति के क्षेत्र में अनुपम कार्य करने वाली सतीश गुर्जर टीम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अविश्वसनीय कार्य करने के लिए नेपाल के लिए रवाना हो चुकी है। हरदा के कलाकारों में सतीश गुर्जर, गोविंद पाटील, हर्षवर्धन कुशवाहा, यज्ञिनी गुर्जर, ज्योति रायखेरे, रेचल चौधरी, राजनंदिनी पालीवाल और अदिति अग्रवाल शामिल है। विवाह पंचमी के अवसर पर भगवान श्रीराम व माता जानकी का 11011 स्क्वायर फीट में 11 प्रकार के अनाज से बनाई जाएगी। तत्पश्चात उस अनाज को जरूरतमंदों को दान किया जाएगा। मान्यता अनुसार विवाह पंचमी को ही भगवान श्रीराम और माता जानकी की शादी जनकपुर नेपाल में हुई थी। जिस कारण विश्व भर में विवाह पंचमी उत्सव के रूप में मनाई जाती है। नेपाल के जनकपुर में रहने वाली गुनगुन मिश्रा ने जनकपुर पर्यटन को बढ़ावा देने व विवाह पंचमी अवसर पर कलाकृति से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने हेतु सतीश गुर्जर टीम को आमंत्रण भेजा था, जिसे स्वीकार कर सतीश गुर्जर टीम नेपाल के लिए रवाना हो चुकी है। विवाह पंचमी के अवसर पर बनने वाली कलाकृति 11 प्रकार के अनाज से 11011 स्क्वायर फीट में बनाई जाएगी, जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भेजा जाएगा। हरदा के कलाकार इस कलाकृति को नेपाल के जनकपुर में स्थित 12 बीघा जमीन यानी की सीता स्वयंवर स्थल पर 5 दिन में बनाएंगे। इस पूरे कार्यक्रम का खर्च उप महानगरपालिका जनकपुर द्वारा वहन किया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 70