यह बात गलत है….

schol-ad-1

 

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के प्रताप टॉकीज चौक को खेड़ीपुरा मस्जिद से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। जहां कैला मंदिर के आगे सड़क पर पानी बहता रहता है। जो स्थानीय रहवासियों के साथ साथ राहगिरों की समस्या बना हुआ है। यहां वाहनों की आवाजाही के कारण पाननी के छींटे उड़ते हैं, जो सीधे पैदल राहगिरों को दिक्कत देते हैं। यही कारण है कि लोग इसे दुरूस्त करने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि, सड़क पर जलभराव ऊपर से वाहनों के आवागमन ने यहां गड्ढे कर दिए हैं। जिनमें पूरे समय पानी भरा रहता है। इस संबंध में वार्डवासियों का कहना है कि यही हाल कुछ कदम आगे अन्नापुरा चौक पर भी दिखेगा। वहां लंबे समय से रास्ते पर पानी की बौछार उड़ रही है। जबकि पाइप पालन निजी हैं। बावजूद संबंधित उपभोक्ता को कोई चिंता तक नही है। ऐसी स्थिति में नपा की जलप्रदाय शाखा कसे आगे अने की जरूरत है, ताकि बेवजह व्याप्त इस तरह की चुट-पुट समस्याओं को खत्म किया जा सके। फिलहाल इन सबके अभाव में यहां से गुजरने वाले लोग इतना जरूर कह देते हैं, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

error: Content is protected !!