आठवें राउण्ड में संजय शाह 7315 मतों से आगे, किन गांवों में मिले कितने मत

अनोखा तीर, हरदा। टिमरनी में आठवें राउण्ड की मतगणना सम्पन्न हो गई है। इसमें भाजपा प्रत्याशी संजय शाह सातवें राउण्ड में 7315 मतों से आगे चल रहे है। ग्राम जिनवानी से अभिजीत शाह को १३९, संजय शाह को ७९, उसकली से अभिजीत शाह को १३७, संजय शाह को ११४, बरूड़घाट से अभिजीत शाह को १९५, संजय शाह को ११५, झाड़बीड़ा से अभिजीत शाह को २२४, संजय शाह को ४१५, झाड़बीड़ा से अभिजीत शाह को २१४, संजय शाह को २६८, पांडरमाटी से अभिजीत शाह को ३५१, संजय शाह को २२७, धनगांव से अभिजीत शाह को २७३, संजय शाह को १८९, दूधकच्छकला से अभिजीत शाह को ५११, संजय शाह को ५८१, पानतलाई से अभिजीत शाह को ४२६, संजय शाह को २१६, पानतलाई से अभिजीत शाह को २३६, संजय शाह को २९६, छिदगांवतमोली से अभिजीत शाह को ३९७, संजय शाह को २३६, छिदगांवतमोली से अभिजीत शाह को २१२, संजय शाह को २९९, फुलड़ी से अभिजीत शाह को २८२, संजय शाह को ४३६ मत, फुलड़ी से अभिजीत शाह को १९१, संजय शाह को ५०३ मत प्राप्त हुए है। आठवें राउण्ड में संजय शाह को १८६ वोट अधिक मिले है। इस तरह कुल आठवें राउण्ड में अब तक संजय शाह को ३९६८२ मत मिले है, वहीं अभिजीत शाह को ३२३६७ मत प्राप्त हुए है।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!