अनोखा तीर, हरदा। जिले की सिराली तहसील के ग्राम नहालीकलां में आगामी 25 नवंबर शनिवार से सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन रखा गया है। कथा का वाचन ग्राम भिलटदेव गौमाता आश्रम परिसर में देश की सुप्रसिद्ध कथावाचिका कृष्णप्रिया महाराज गोकुलधाम मथुरा द्वारा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। कथा के शुभारंभ से पहले गांव में सुबह 9 बजे से भक्तिभाव एवं धूमधाम से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समापन 1 दिसंबर को होगा। आयोजक राधेश्याम पिपल्दे ने धर्मप्रेमी लोगों से कथावाचिका कृष्णप्रिया के मुखारबिंद से सात दिवसीय भागवत कथा में शामिल होकर भक्तिज्ञान एवं प्रभु जीवन की अमृत वर्षा का लाभ लेने का आग्रह किया है।
Views Today: 2
Total Views: 108