यात्री बस पलटी, ढाई साल के बालक की मौत

– कछुआ गति से चल रहा सड़क निर्माण का कार्य

अनोखा तीर, खातेगांव। सड़क हादसों के लिहाज से डेंजर जोन में शामिल इंदौर-बैतूल हाइवे पर बुधवार दोपहर 2 बजे के आसपास एक तेज रफ़्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। घटना में 16 यात्री घायल हुए हैं, इनमें से एक ढाई साल के बालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हरदा रैफर किया गया। बस को दो के्रन की मदद से बाहर निकाला गया। ज्ञात हो कि एक महीने पहले ही इसी रोड पर इसी प्रकार का हादसा हुआ था जिसमे बस क्लीनर की मौत हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिमरनी से इंदौर की तरफ जा रही निजी यात्री बस क्रमांक एमपी 47 पी 0399 दोपहर 1 बजकर 45 मिनिट पर खातेगांव बस स्टैंड से निकली खातेगांव से करीब 4 किलोमीटर दूर ग्राम पाड़ियादेह के समीप ओवर टेक करते वक्त अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खंती में पलट गई। बस में 18 से 20 यात्री सवार थे, जिसमें 16 यात्रियों को चोटें आई है। इनमें से ढाई वर्षीय रोहित पिता जुगलकिशोर पादरी की मौके पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल अनसूइयाबाई, ममताबाई नाथ संदलपुर, पूजा हरियाले सुकरास, सुनीता कोगे को हरदा रेफर किया गया।

 तेज रफ्तार व खराब रोड बनी हादसों का कारण

इंदौर-बैतूल फोरलेन निर्माण का कार्य बहुत धीमे चल रहा है। रोड़ बनाने वाली कंपनी का रोड बनाने का तरीका भी समझ से परे है। एक वर्ष अधिक समय से कंपनी रोड बना रही है, लेकिन रोड कही से बनता नजर नहीं आता है। कुछ किलोमीटर रोड बना, बाकी अधूरा छोड़ दिया। कंपनी द्वारा किसी भी तरफ की एक सड़क लेन पूरी तरह कंप्लीट नहीं किया गया है। ननासा से पीड़गाव तक 40 किलोमीटर की रोड में कंपनी ने अभी तक ना ही किसी पुल का काम पूरा किया ना ही सर्विस रोड चालू की है। एक ही सर्विस रोड़ पर आने-जाने दोनों तरफ का ट्राफिक चलता है। सड़क निर्माण के कारण कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। धूल का गुब्बार उड़ता रहता है ये भी होने वाली दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है। वहीं दूसरी और इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर तेज दौड़ते वाहनों की रफ्तार पर भी प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है। कई यात्री व मालवाहक वाहन क्षमता से अधिक पैसेंजर व माल ढोते हैं। यात्री बसें तो स्टेंड पर अपना टाईम कवर करने के चक्कर मे अंधगति से दौड़ती हैं। तेज रफ्तार के कारण ही पिछले एक महीने में दो यात्री बसें पलट गई जिसमें दो जाने गई।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!