अनोखा तीर, मसनगांव। ग्राम की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर नहर का पानी भरने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। सिराली मार्ग पर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में बाजू से ही नहर बहती है, जिसमें अधिक पानी आने की वजह से नहर ओवरफ्लो होकर पानी खेल मैदान में भरा जाता है। पिछले 2 वर्षों से पानी के कारण विद्यार्थियों को खेलने में दिक्कत आ रही है, पिछले वर्ष भी पानी भरने के कारण जिला स्तरीय खेल के लिए विद्यार्थियों को नीमगांव जाना पड़ा था। प्रेक्टिस नहीं होने की वजह से शाला के विद्यार्थी खेल का लाभ नहीं ले पाते हैं। गांव में अन्य कहीं खेल मैदान नहीं होने से साल के विद्यार्थियों को स्कूल प्रांगण में स्थित मैदान पर ही प्रेक्टिस करना पड़ता है, लेकिन वहां पर भी पानी भरने के कारण जगह का आभाव हो जाता है। शाला के प्राचार्य के द्वारा नहर विभाग को पानी भराने की शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई, जिससे नहर का पानी सतत मैदान में भर रहा है। शाला के प्राचार्य जेपी सोनी ने बतलाया कि नहर का पानी अत्यधिक आने से तथा नहर की सफाई न होने से पानी मैदान में भरा जाता है, जिसके कारण जगह-जगह कीचड़ बनी रहती है। पानी के कारण मच्छर मक्खियों कीड़ों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। विद्यार्थियों को खेलने में भी परेशानी आती है। छुट्टी के दौरान बैठने की भी दिक्कत बनी हुई है। वहीं नहर विभाग के एसडीओ मौसम पोर्ते ने बताया कि आपके द्वारा शिकायत मिली है। मैं सब इंजीनियर को भेज कर दिखाता हूं। जल्दी नहर को दुरुस्त कर पानी का प्रवाह आगे बनाया जाएगा। स्कूल के मैदान में जो पानी भरा रहा है उसे बंद किया जाएगा।