मतदान के बाद इंदौरियों ने सूते 5 क्विंटल पोहे, अमिट स्याही का निशान दिखाकर मुफ्त में लिया आनंद

लोकतंत्र के महोत्सव में इंदौर वासियों ने उत्साह के साथ अपनी भागीदारी की। सभी मतदाता मतदान करने के बाद 56 दुकान पहुंचें। दरअसल, विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन 56 दुकान के दुकानदारों द्वारा मुफ्त में पोहा जलेबी और अन्य व्यंजनों पर 50 प्रतिशत छूट दी गई। जिसका लुत्फ इंदौरवासियों ने जमकर उठाया। मतदान करने के बाद इंदौरवासी बीच अमिट स्याही का निशान दिखाकर 5 क्विंटल पोहे जलेबी खाएं।

मतदान के बाद लोगों ने उठाया इंदौरी जायके का लुत्फ

बड़ी संख्या में मतदान वाले दिन लोग 56 दुकान पहुंचें और पोहे जलेबी का लुत्फ उठाने के साथ तरह-तरह व्यंजनों का भी जायका लिया। दुकानदारों द्वारा ये स्कीम लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए चलाई गई थी। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान कर के 56 दुकान के दुकानदारों द्वारा दी गई स्कीम का लुत्फ उठाया।

पोहे जलेबी के दास है इंदौरवासी

जैसा कि आप सभी जानते हैं इंदौरवासी खाने के सबसे ज्यादा शौकीन है। सबसे ज्यादा पोहे जलेबी खाना लोग पसंद करते हैं। खास कर पोहा-जलेबी और कचोरी समोसे का जायका लोग लेना पसंद करते हैं। ऐसे में बीते दिन भी मतदान करने के बाद अमिट स्याही का निशान दिखाकर लोगों ने मुफ्त में इसका आनंद लिया और मतदान का ग्राफ बढ़ाने में मदद की।

इंदौर कलेक्टर द्वारा भी जनता को धन्यवाद देते हुआ कहा गया कि लोकतंत्र के महोत्सव में इंदौर वासियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न अधिकारीगण, पुलिस, बीएलओ, विशेष पुलिस अधिकारी, अन्य सुरक्षा बल, मतदानकर्मी, जनप्रतिनिधि, नगर निगम, स्वास्थ विभाग, सिविल डिफेंस, मीडिया एवं अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारियो के सहयोग से निर्वाचन प्रक्रिया शांति पूर्वक निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई है। इस सहयोग के लिए आप सभी हार्दिक धन्यवाद।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!