अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज 17 नवम्बर को होने वाले मतदान से दिन पहले स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से समस्त मतदान केन्द्रों पर दल रवाना हो चुके हैं, जो देर शाम तक अपने-अपने गंतव्य को पहुंच चुके हैं। जहां जिला निर्वाचन से जारी दिशा निर्देश अनुरूप मतदान केन्द्रों पर कार्रवाई सुनिश्चित की। साथ ही केन्द्रों पर अपनी आमद दर्ज कराई है। इसके अलावा केन्द्रों पर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल भी मुहैया कराया है। इतना ही नही, निर्वाचन द्वारा चिन्हित संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किया है, ताकि सभी मतदान केन्द्रों पर निर्विघ्न वोटिंग कराई जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान मतदान से एक दिन पहले यानि गुरूवार सुबह मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को मय चुनाव सामग्री रवाना करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ, जो कि दोपहर तक जारी रहा। इससे पूर्व प्रेक्षक हनीश छाबड़ा व नरिन्दर सिंह बाली तथा अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी हरदा आशीष खरे, रिटर्निंग अधिकारी टिमरनी महेश बड़ोले मौजूद थे। मतदान दलों को उनकी निर्धारित सीट पर ही मतदान सामग्री, इवीएम व वीवीपीएट मशीन उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर सेक्टर अधिकारी तथा मतदान दलों के साथ तैनात विशेष पुलिस बल उपस्थित रहा। बता दें कि आज होने वाला मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6 बजे तक चलेगा।
अभिकर्ताओं के लिये यह जरूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को जारी सूचना जारी कर मतदान अभिकर्ताओं को समय पर पहुंचने के लिए पाबंद किया है। उन्होंनें मतदान केन्द्रों पर वोटिंग शुरू होने से 90 मिनिट पहले केन्द्र पर भेजने का निर्देश दिए हैं। ताकि मॉक पोक की प्रक्रिया के दौरान मतदान अभिकर्ता केन्द्रों पर मौजूद रह सके। इस लिहाज से अभिकर्ताओं को सुबह 6 बजे से पहले केन्द्र पर पहुंचना है।
6 आदर्श मतदान केन्द्र बनाएं
इधर, मुख्यालय पर कम मतदान प्रतिशत वाले केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया है। जिसका उद्देश्य वहां अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित हो सके। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार ने बताया कि 6 मतदान केन्द्रों में आंगनवाड़ी केन्द्र वृन्दावन नगर, आंगनवाड़ी केन्द्र बायपास रोड़, पंचायत भवन उड़ा , रेल्वे इंस्टीट्यूट हॉल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं जिला पंचायत कार्यालय को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया है।
केन्द्रों पर यह अनिवार्य
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि वोटिंग वाले दिन मतदान केन्द्रों की 100 मीटर परिधि में निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी ही मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। साथ ही निर्धारित परिधि में लाउड स्पीकर का उपयोग नही कर सकेंगे। वहीं मतदान केन्द्र पहुंचने वाले वाहनों के लिए 200 मीटर की दूरी तय की है। इसके अलावा मतदान केन्द्र के 100 मीटर दायरे में प्रचार संबंधी पोस्टर या बेनर भी नहीं लग सकेगा।
एक नजर में जानकारी….
जिले में कुल मतदान केन्द्र — ५१७
हरदा विधानसभा क्षेत्र — 274
टिमरनी विधानसभा क्षेत्र — 243
हरदा में सेक्टर अधिकारी — २९
टिमरनी में सेक्टर अधिकारी — २९
नेटवर्क विहीन कुल केन्द्र — ४०
जिले में कुल मतदाता — 425470
– हरदा विधानसभा
कुल मतदाता — २३५९२१
महिला मतदाता — ११४३८०
पुरूष मतदाता — 121536
अन्य — 05
– टिमरनी विधानसभा
कुल मतदाता — १८९५४९
महिला मतदाता — ९१७७३
पुरूष मतदाता — 97776