अनोखा तीर, हरदा। भाई दूज के अवसर पर बुधवार को स्थानीय जय शक्ति हो स कॉलोनी में स्थित रुद्र धाम मंदिर परिसर में भगवान श्री चित्रगुप्त जी के समक्ष नगर के कायस्थ बंधुओं ने कलम दवात का पूजन किया। जिसमें समाज के सभी बंधु सपरिवार उपस्थित हुए। इस अवसर पर ओम वर्मा, प्रकाश चंद खरे, हरीश वर्मा, आलोक वर्मा, सीताराम श्रीवास्तव, रविन्द्र खरे, डॉ. आरसी वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, हितेंद्र श्रीवास्तव, गणेश श्रीवास्तव, गिरीश वर्मा, रोहित वर्मा, सुधांशु वर्मा, जितेंद्र खरे, अनुराग खरे, कपिल वर्मा, समीर श्रीवास्तव, आशीष, हरीश एवं गिरीश श्रीवास्तव सपरिवार बाल मंडली के साथ उपस्थित हुए।
Views Today: 2
Total Views: 62