अनोखा तीर, हरदा। स्थैतिक निगरानी दल के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड मयंक जैन ने बताया कि जिले की सीमाओं पर जांच चौकी स्थापित कर वाहनों की रात दिन लगातार जांच की जा रही है। इसके तहत चेक पोस्ट जोगा के स्थैतिक निगरानी दल द्वारा बुधवार को हाथरस उत्तरप्रदेश निवासी व्यक्ति की बलेनो कार एमपी 09 जेड एक्स 2638 की जांच की गई। जांच के दौरान वाहन से 21 नग मिक्सर जप्त किए गए, जिनकी अनुमानित लागत 14700 रुपए है। संबंधित व्यक्ति द्वारा सही बिल और जबाब न देने पर सामग्री जप्त कर स्थैतिक निगरानी दल हंडिया प्रभारी ज्योति महोबिया अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द की गई। इसके अलावा चेक पोस्ट पोखरनी द्वारा मंगलवार रात को सोनेट वाहन क्र.एमपी 09 डब्ल्यू के 6930 की जांच की गई। वाहन की जांच के दौरान सांई बाग कॉलोनी इन्दौर निवासी व्यक्ति से 162800 जप्त किए गए। पूछताछ करने पर कोई उचित दस्तावेज पेश नही किए।