अनोखा तीर, हरदा। हरदा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर दोगने पर चार अपराध दर्ज हैं। निवार्चन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत उन्हें अपने पर दर्ज अपराधों की जानकारी हरदा विधानसभा में सार्वधिक प्रसार संख्या वाले राष्ट्रीय एवं स्थानीय समाचार-पत्रों में दी जानी चाहिए थी, लेकिन श्री दोगने ने अपने अपराधों को जनता की नजर में छिपाने ओर अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए हरदा विधानसभा में जो समाचार-पत्र प्रकशित ओर प्रसरित होते उनमें नहीं दी है। जिसके कारण मतदान पर प्रभाव पड़ सकता है। जानकारी में यह भी आया है कि उनके द्वारा अपनी आपरधिक पृष्ठभूमि की जानकारी ऐसे समाचार-पत्र में देने का प्रयास किया जा रहा है, जो हरदा विधानसभा से ना तो प्रकाशित हैं और जिसकी एक भी प्रति हरदा विधानसभा में प्रसारित नहीं होती है। उक्त मामले को लेकर जारी प्रेस नोट में भाजपा के देवीसिंह सांखला ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर जांच करने और हरदा जिले में सार्वधिक प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय एवं स्थानीय समाचार-पत्रों में श्री दोगने पर दर्ज अपराधों की जानकारी प्रकाशित करवाई जाने की मांग की है।