अनोखा तीर, खरगोन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर जिले में अवैध मंदिरा के संग्रहण, परिवहन, निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 2 नवंबर को भीकनगांव के आबकारी दल द्वारा पाल सीमा से लगे क्षेत्र में कार्यवाही कर 8 हजार 970 रुपये की मदिरा जब्त की है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी जयसिंह ठाकुर के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम पाड़ल्या, मांडवाभट्टी में अनेक स्थानों पर दबिशी कार्यवाही की। जिसमें कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए जाकर 5 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। वृत प्रभारी देवराज नगीना आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा बताया कि कार्रवाई में 55 क्वाटर महाराष्ट्र निर्मित टेगों पंच देशी शराब तथा 22 क्वाटर विदेशी मदिरा, 18 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गयी। जब्त शराब एवं शराब का बाजार मूल्य लगभग 8 हजार 970 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक गणपत सागोरे, आरक्षक रमेश मोरे, ऋषिकेश मालवीया व राधेश्याम मंडलोई का सराहनीय योगदान रहा।