कांग्रेस प्रत्याशी ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया

 

अनोखा तीर, हरदा। हरदा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.आरके दोगने ने देवास, भादूगांव, भंवरतलाव, हीरापुर, डुमलाय, चौकी, बेसवां, मांगरुल में जनसंपर्क किया। इस दौरान कई युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। जनसंपर्क के दौरान ग्राम देवास एवं बैडी के 21 लोगों ने जयस छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मंहगाई से लोगों को राहत मिलेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार काम करेगी। महिला सम्मान योजना से परिवारों को महंगाई से राहत मिलेगी। पढ़ो पढ़ाओ योजना में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ती दी जाएगी। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.रामकिशोर दोगने ने कहा कि चुनाव में ऐसे लोगों के बहकावे में मत आना जो, धर्म, राष्ट्रवाद की बातें करके असल मुददों से लोगों को भटकाते हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनने जा रही है। विधानसभा क्षेत्र में उद्योग स्थापित होंगे। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। बीजेपी के जनप्रतिनिधि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने में विफल रहे हैं। जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने कहा कि भाजपा के राज में सभी लोग बेईमानी, झूठ, भ्रष्टाचार, गरीब और किसानों के साथ अन्याय और बेरोजगारी से त्रस्त हैं। जिले में विकास के नाम पर केवल भूमिपूजन और उद्घाटन हुए हैं, विकास का काम एक भी नहीं हुआ हैं। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस में शामिल होने वाले दुर्गेश कलम, कृष्णा मकवाना, विशाल मकवाना, अनिकेत मकवाना, पवन गार्गव, गणेश मकवाना, गणेश पड़िहाड, अरुण सोलंकी, सुनिल मर्सकोले, चंदु निकुम, चिंटू सोलंकी, छोटू राठौर, शुभम गार्गव, लोकेश राठौर, धर्मेन्द्र मर्सकोले, फिरोज चौहान, दिपक चौहान, विक्रम कापले, कमलेश राठौर, दिनेश पडिहार, बीरू लूनिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान जिला कांग्रेस के प्रभारी अवधेश सिंह सिसोदिया, रामदीन पटेल, रामचरण शिंदे, महेश पटेल, राधेश्याम सिरोही, भागीरथ पटेल, राहुल पटेल, कैलाश पटेल, दीपचन्द गीला, अशोक जाट, जितेंद्र सारण, सुरेन्द्र विश्नोई, प्रेरक सारण, जीशान खान सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!